miss u too much my dear grandpa. मैं बहुत नादान था, ना मेरा कुछ पहचान था, दुनियादारी होती है क्या इसका ना मुझे यान था। सब कुछ बतलाकर समझाकर, ऐसे रिश्ता तोड़ गए,, ऐ मेरे प्यारे दादाजी, मुझे अकेला छोड़ गए। बुराई से डट कर लड़ना, संघर्षों के आगे अड़ना, कितना भी कोई लालच देदे, लालच में तुम कभी ना पड़ना। सब के साथ को छोड़ छाड़ कर, अपनी नईया मोड़ गए, ऐ मेरे प्यारे दादाजी हमें अकेला छोड़ गए। रोज प्रयत्न तुम करते रहना, दर्द भी हो तो कुछ ना कहना, गलती को तुम आंख दिखाना, बिना मतलब के कुछ मत सहना। थपकी देकर ज्ञान सिखाकर, सारे रिश्ते तोड़ गए ऐ मेरे प्यारे दादाजी, हमें अकेला छोड़ गए।। ... कुमार आदित्य.. I miss my Grandpa..