White तेरे होंठों की हंसी है एक नशीली शराब सी। हवाओं में तेरी खुशबू, जैसे फूलों का बहार सी। हर सपनों में बसी है तू, हर आँखों पे तेरी याद सी। तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा जैसे सावन की बरसात सी। मैं जीता हूँ तुझमें और तू है मुझमें, तुम बिन ज़िंदगी एक खाली किताब सी। ©BROKENBOY #sad_qoute तेरे होंठों की हंसी है एक नशीली शराब सी। हवाओं में तेरी खुशबू, जैसे फूलों का बहार सी। हर सपनों में बसी है तू,