Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर लड़कियां कहती हैं काश मैं लड़का होती, पर तब

अक्सर लड़कियां कहती हैं काश मैं लड़का होती,
पर तब वो नजर अंदाज करती हैं,
वो सब जो एक पुरुष सहता है,
या यू कहूं की जितना हम सब सहने पर मजबूर करते हैं,
“तुम लड़के हो तुम रो नहीं सकते,
ये क्या ये रंग तो लड़कियां पहनती है,
ये क्या लड़कियों जैसे शौक है,
तुम इस लड़कियों वाले प्रोफेशन में नहीं जा सकते,
क्या घर में बैठे रहते हो बाहर के सब काम देखो,
थोड़ा दुनियादारी समझो लड़के हो,
वो पड़ोसियों और रिश्तेदारों के ताने,
अरे आगे चलकर तुम्हें कमाना है घर सँभालना हैं,
सरकारी नौकरी पाने का दबाव,
घर से दूर कमाते हैं अपनी हर तकलीफ छुपाते हैं,
अरे तुम्हारी बहन नहीं आयी कोई फ्रिक हैं कि नहीं,
पूरे दिन बाहर जब भी देखो घर नहीं कौन बाप बेटी देगा तुम्हें,
बेटा तुम तो बहु आने पर तो बदल ही जाओगे,
और पत्नी का पति से दूसरों का नाम ले demands करना,
मेरी दीदी को ये gift मिला है भाभी को ये,
और वो नारी जो झूठे नारीवाद का सहारा ले पुरुष को प्रताड़ित करती हैं"
उफ़ 🙏🙏🙏
हर तरह की सुनने के बाद कुछ सहने के बाद कुछ टूटने के बाद
एक लड़का भी कोसता होगा ना खुद को ?
की भगवान मुझे लड़का क्यों बनाया? 
खैर ये तो कुछ ही बाते थी ऐसी कई शायद वो सुनते सहते हैं,
काश हम ये एक दिन उनके नाम ना कर हमेशा एक दूसरे को समझे
मैं ये नहीं कहती सारे पुरुष अच्छे कोई गलत नहीं
 पर जो गलत है उनको सजा मिले बाकी से ना कहो सभी बुरे है। 🙏
"अब गर्व से कहना की तुम एक लड़के हो"🙏

©Priya Gour 💕💕💕asli mayne dilse respect kro...kuki nari sbse khubsurat rachna h rab ki to nar sbse beshkimti rachna h rabki😍...vo jitni hmari...fikr... smman krte h usk liye jitna rab ka shukriya kre km h 💕💕💕

#internationalmensday 
#RealHero 
#Bhai 
#priyagour 
#19Nov 11:55
अक्सर लड़कियां कहती हैं काश मैं लड़का होती,
पर तब वो नजर अंदाज करती हैं,
वो सब जो एक पुरुष सहता है,
या यू कहूं की जितना हम सब सहने पर मजबूर करते हैं,
“तुम लड़के हो तुम रो नहीं सकते,
ये क्या ये रंग तो लड़कियां पहनती है,
ये क्या लड़कियों जैसे शौक है,
तुम इस लड़कियों वाले प्रोफेशन में नहीं जा सकते,
क्या घर में बैठे रहते हो बाहर के सब काम देखो,
थोड़ा दुनियादारी समझो लड़के हो,
वो पड़ोसियों और रिश्तेदारों के ताने,
अरे आगे चलकर तुम्हें कमाना है घर सँभालना हैं,
सरकारी नौकरी पाने का दबाव,
घर से दूर कमाते हैं अपनी हर तकलीफ छुपाते हैं,
अरे तुम्हारी बहन नहीं आयी कोई फ्रिक हैं कि नहीं,
पूरे दिन बाहर जब भी देखो घर नहीं कौन बाप बेटी देगा तुम्हें,
बेटा तुम तो बहु आने पर तो बदल ही जाओगे,
और पत्नी का पति से दूसरों का नाम ले demands करना,
मेरी दीदी को ये gift मिला है भाभी को ये,
और वो नारी जो झूठे नारीवाद का सहारा ले पुरुष को प्रताड़ित करती हैं"
उफ़ 🙏🙏🙏
हर तरह की सुनने के बाद कुछ सहने के बाद कुछ टूटने के बाद
एक लड़का भी कोसता होगा ना खुद को ?
की भगवान मुझे लड़का क्यों बनाया? 
खैर ये तो कुछ ही बाते थी ऐसी कई शायद वो सुनते सहते हैं,
काश हम ये एक दिन उनके नाम ना कर हमेशा एक दूसरे को समझे
मैं ये नहीं कहती सारे पुरुष अच्छे कोई गलत नहीं
 पर जो गलत है उनको सजा मिले बाकी से ना कहो सभी बुरे है। 🙏
"अब गर्व से कहना की तुम एक लड़के हो"🙏

©Priya Gour 💕💕💕asli mayne dilse respect kro...kuki nari sbse khubsurat rachna h rab ki to nar sbse beshkimti rachna h rabki😍...vo jitni hmari...fikr... smman krte h usk liye jitna rab ka shukriya kre km h 💕💕💕

#internationalmensday 
#RealHero 
#Bhai 
#priyagour 
#19Nov 11:55
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator