Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन के दरिया में एक कश्ती सा है मन कहती हैं...

जीवन के दरिया में
 एक कश्ती सा है मन

कहती हैं... 
हालात की लहरें, 
कि सफ़र में अभी आज़माइश 
बाक़ी है!

समझाना मन को और समझना
 उसे... 
कि साथ है जब तक 
ये हर गुंजाईश बाक़ी है।

©Labj_ke_do_shabd
   banki hai.....
#samay #motivatation #Life #labj_ke_do_shabd #silent_Shayar #Success #jeet #mahadev