Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत कुछ है ज़िंदगी में, सुख है, दुःख है, लाड है,

बहुत कुछ है ज़िंदगी में,
सुख है, दुःख है, लाड है, प्यार है,
पर पापा आपके बिना कुछ भी नहीं,
सब अधूरा लगता है,
भाई उपयोग करता है आपका नम्बर,
बस यही लगता है एक बार आप पूंछें हाल मेरा,
जब में घर जाता हूं बस आपके दस कॉल का इंतज़ार रहता है,
घर के दरवाज़े जब वो ख़ाली कुर्सी देखता हूं,
बस ख़ामोश हो जाता हूं,
बस आपके चेहरे की वो मुस्कराहट याद आती है,
मैं रो नहीं पाता बस आँखें नाम हो जाती है।

©Tarun RAJPUt 
  #miss_u_papa
tarunrajput3494

Penman

New Creator