Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनेक बाबाओं की शौहरत बढ़ी दिन दूनी रात चौगुनी ! त्

अनेक बाबाओं की शौहरत बढ़ी दिन दूनी रात चौगुनी !
त्राहि त्राहि जनता को चटाते ये अंधविश्वास की चाशनी !!

लाखों की भीड़ जुटा तेजी से जमा कर लेते अकूत संपत्ति !
आयकर छूट लाभ ले, संपत्ति में होती जल्दी जल्दी वृद्धि !!

भीड़ को देख नेताओं की टपकने लगती लार !
इन बाबाओं के कदमों में होता राजनैतिक संसार !!

राजनीति के दाव उलटे पड़ने पर ही होती इन्हें जेल !
फिर चल पड़ता दे लेकर बारंबार पैरोल का खेल !!

जनस्वास्थ्य की मिलावटी खाद्यों से की जाती ऐसी तैसी !
लागत से दस बीस गुने दामों पे होती दवाओं की आपूर्ति !!

जब आमजन की औकात से बाहर रचता इलाज का रास !
वो इलाज हेतु पहुंच जाता किसी न किसी बाबा के पास !!

आमजन अंधविश्वास के जाल में आसानी से फंस जाता !
भावनाएं चरम पे पहुंचने पर हाथरस सा हादसा घड़ जाता !!

मिलीभगत से कई मामले किए जा चुके हैं रफा दफा !
बाबाओं नेताओं का रहता ही है चोली दामन का रिश्ता !!

देश बरबादी के कगार पर इसीलिए पहुंच रहा !
क्योंकि इंसान अपना भला बुरा ही नहीं समझ रहा !!

भोली भाली जनता के हकों के साथ हो रहा खिलवाड़ !
जनता समझ गई जिस दिन, लेगी हर जुल्म का हिसाब !!

आवेश हिन्दुस्तानी 5.07.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat
अनेक बाबाओं की शौहरत बढ़ी दिन दूनी रात चौगुनी !
त्राहि त्राहि जनता को चटाते ये अंधविश्वास की चाशनी !!

लाखों की भीड़ जुटा तेजी से जमा कर लेते अकूत संपत्ति !
आयकर छूट लाभ ले, संपत्ति में होती जल्दी जल्दी वृद्धि !!

भीड़ को देख नेताओं की टपकने लगती लार !
इन बाबाओं के कदमों में होता राजनैतिक संसार !!

राजनीति के दाव उलटे पड़ने पर ही होती इन्हें जेल !
फिर चल पड़ता दे लेकर बारंबार पैरोल का खेल !!

जनस्वास्थ्य की मिलावटी खाद्यों से की जाती ऐसी तैसी !
लागत से दस बीस गुने दामों पे होती दवाओं की आपूर्ति !!

जब आमजन की औकात से बाहर रचता इलाज का रास !
वो इलाज हेतु पहुंच जाता किसी न किसी बाबा के पास !!

आमजन अंधविश्वास के जाल में आसानी से फंस जाता !
भावनाएं चरम पे पहुंचने पर हाथरस सा हादसा घड़ जाता !!

मिलीभगत से कई मामले किए जा चुके हैं रफा दफा !
बाबाओं नेताओं का रहता ही है चोली दामन का रिश्ता !!

देश बरबादी के कगार पर इसीलिए पहुंच रहा !
क्योंकि इंसान अपना भला बुरा ही नहीं समझ रहा !!

भोली भाली जनता के हकों के साथ हो रहा खिलवाड़ !
जनता समझ गई जिस दिन, लेगी हर जुल्म का हिसाब !!

आवेश हिन्दुस्तानी 5.07.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator