तेरे चश्म मे एक कतरा अश्क जाे आये मेरी याद मे खुदा की कसम मुझे अपनी इबादत पर रश्क हाेने लगा। अपने तनाज़ेआत ज़माने भर से छुपाता रहा, पर आंखों का अश्क सब को सच बताता रहा !! ✒ Aamir Shaikh (तनाज़ेआत=dispute) कोलाब करें इस "अश्क" लफ्ज़ से जिसका अर्थ होता है "आँसू" (tear) !!