🤍❣️🤍❣️🤍 🤍❣️🤍 आ ले चले तुमको, धरा के उस छोर पर। जहाँ खड़ा रहता है अंबर, जोड़ कर अपने अधर ।। जहाँ बस गुल खिले हैं प्रेम के प्रसून पर। और बह रही पवन, शोर करती सर सर।। जहाँ बस नीड़ नीड़ गीत है, ह्रदय ह्रदय प्रीत है। साँस साँस संगीत है, नैन नैन मीत है। खुशी आँख आँख में, ना हार और ना जीत है।। जहाँ सर्द शीतल धार है, प्रेम की बौछार है। नफरत तार तार है, अपनत्वा बेशुमार है। तृप्त हर आँख है,हर्ष का जो सार है । आ ले चलें तुमको, धरा के उस छोर पर। जहाँ खड़ा रहता है अंबर, जोड़ कर अपने अधर।। ❣️ #🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊 ©Amar Nikki #🤍❣️🤍