Unsplash एक एहसास रहना चाहिए... की जब तक सांस है तुझमें जब तक कोई अलग बात है तुझमें तो दिल में बसाए रखना एक एहसास चाहे वह अपनों के लिए हो या फिर अपने सपनों के लिए हो चाहें वो सच्चे यार के लिए हो या अपने प्यार के लिए हो या किसी के प्रति लगाव के लिए हो या फिर अपने मां-बाप के लिए हों क्योंकी वक्त के साथ सब बदल जाते हैं चेहरे के साथ सोच बदल जाती है पर कामयाबी के बाद भी कुछ कमियां रह जाती है और जो आदत के साथ अंदाज़ बदल देती है पर फिर भी वक्त के साथ एक विश्वास से भरा एहसास न बदलें वो ही काफी है! ©–Muku2001 #lovelife #Life #Quote #Nojoto #muku2001 #Zindagi #Success #Trust #विश्वास #status motivational quotes in hindi inspirational quotes life quotes in hindi life quotes