Nojoto: Largest Storytelling Platform

" मेरा व्यक्तित्त्व मेरी पहचान " मात-पिता के स्ने

" मेरा व्यक्तित्त्व मेरी पहचान "

मात-पिता के स्नेहाशीष तले 
पल्लवित एक कली हूं मैं,
उनके आदर्शों और संस्कारों के 
साथ नाज़ो से पली हूं मैं,
विनम्रता का भाव सीखा है पिता से मैंने,
कर्म से होती पहचान सीखा है मां से मैंने,
परिस्थिति कैसी भी हो जीवन में प्रतिक्षण
होठों पर रख मुस्कान मिलती हूं सबसे,
जीवन का है ध्येय 
निःस्वार्थ भाव से करना परहित
सबके दिलों में रहूं ज़िंदा ये चाहा रब से,
अपने रिश्तों का रख मान और सम्मान
अपनों की खुशी के लिए हरपल जीती हूं मैं,
ईश्वर से यही प्रार्थना है मेरी 
कि अपने व्यवहार और लेखनी से 
जग में एक अलग पहचान पाऊं मैं।

- सोनल पंवार ✍️

©Sonal Panwar
  मेरा व्यक्तित्व मेरी पहचान #व्यक्तित्व #पहचान #mypersonality #Hindi #hindi_poetry #poetry #हिंदी_कविता #nojoto #नोजोटो
sonalpanwar5995

Sonal Panwar

New Creator

मेरा व्यक्तित्व मेरी पहचान #व्यक्तित्व #पहचान #mypersonality #Hindi #hindi_poetry poetry #हिंदी_कविता nojoto #नोजोटो

132 Views