White सब्र रखिए उन कमरों की सफाइयों के वक्त जिनमें जाना आपने हमेशा टाला है क्यूंकि बिखरी मिलेंगी नज़रअंदाजगी आपको ढेर होगा शिकायतों का, कुछ ख्वाहिशों की कतरन भी होगी, और होगा कुछ कुछ घुटा हुआ सा एक रिश्ता, कोई कमरा या आप खुद संवरने में वक्त लेता है।। यहां रोज़ कुछ नया घटता है ये थोड़ा थोड़ा रोज़ बदलता है। सब्र रखिए!! ©Nikita #Sad_shayri life quotes inspirational quotes motivational quotes in hindi