जैसे नदियों का सागर में मिलना, सुबह सुबह जैसे कली का खिलना, कानो में कोई मधुर संगीत, एक लंबे संघर्ष के बाद जीत, खान में जैसे हीरा मिल जाए, खुशियां इतनी की सब साथ हो जाए, प्रकृति में जैसे भोर हो जाना, घर में बच्चो के किलकारी का शोर हो जाना, ठंडी में जैसे सुबह की धूप, जैसे राधा में दिख जाय मोहन का रूप, जीवन में है कितनी खुशियां, फिर गमों को क्या बताना, चलो फिर से मुस्कुराना ,, चलो फिर से मुस्कुराना,,।। ©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore #bestyqhindiquotes #Love #Life #devvani #Trending #Exploration