Nojoto: Largest Storytelling Platform

shyad कुछ तो बदल गया हैं मीलों दूर निकल गए क्या

shyad 
कुछ तो बदल गया हैं

मीलों दूर निकल गए 
क्या तुमने सोचा था कभी कि तुम ऐसे हो जाओगे 
घंटों बीत जाता हैं अब तुम्हारा और कहीं
क्या तुमने सोचा था कि अपनी शाम कहीं और कैसे बिताओगे 
याद करती फरियाद करती
तेज़ गूंज के साथ आवाज़ करती कि
अब शायद लौट आओगे फिर मनाने मुझे यहीं
क्या तुमने सोचा था कभी कि वक्त के साथ इतना बदल जाओगे
ऐसा कभी हमने सोचा ही नहीं
 किसी और के अरमां ऐसे बिखेर जाओगे 
 🥀🫶🥀💬

©aru❤️
  #love #Oneside❤Love❤😢😢😢 #happened #Adulthood
nojotouser4966898555

aru (.....)

New Creator

love Oneside❤Love❤😢😢😢 #happened #Adulthood #Life

92 Views