Nojoto: Largest Storytelling Platform

#जल_जंगल_जमीन/आदिवासी ----------------------------

#जल_जंगल_जमीन/आदिवासी
------------------------------------

जल जगल जमीन इसकी किमत क्या है
सैकड़ो आदिवासीयो का
शहीद हो जाना।
जो पुजते है 
इसकी देखभाल करते है
सतत करते रहते है।

एक धरोहर की तरह
खुद करते है
अपने आने वाली पिढी को भी सौपते है,
इसकी सुरक्षा की जिमेदारी,
आने वाले नए भविष्य के लिए।

क्या इसकी किमत 
आदिवासियों की बस्ती है,
जो उजड़ता है 
और बसाया जाता है,
विकास की पैरों तले 
नई बस्तियाँ या सस्ती किमत है 
आदिवासियों कि जान की,

जिसे बेच देते है 
कार्पोरेशन कि दुनिया में,
फिर भी वो बात करता है 
जंगल बचाने की,

अपने पूर्वजो की
मान सम्मान की
लडता है भीडता है 
मिट जाता हैं
खुद की पुरखा संस्कृति को 
बचाये रखने के लिए।

क्या इसकी किमत 
आदिवासियों की आजादी है,
जो घुमते है
बेरोकटोक अपने जल जंगल जमीन पर।

-@kki
15august2020 #peace
#जल_जंगल_जमीन/आदिवासी
------------------------------------

जल जगल जमीन इसकी किमत क्या है
सैकड़ो आदिवासीयो का
शहीद हो जाना।
जो पुजते है 
इसकी देखभाल करते है
सतत करते रहते है।

एक धरोहर की तरह
खुद करते है
अपने आने वाली पिढी को भी सौपते है,
इसकी सुरक्षा की जिमेदारी,
आने वाले नए भविष्य के लिए।

क्या इसकी किमत 
आदिवासियों की बस्ती है,
जो उजड़ता है 
और बसाया जाता है,
विकास की पैरों तले 
नई बस्तियाँ या सस्ती किमत है 
आदिवासियों कि जान की,

जिसे बेच देते है 
कार्पोरेशन कि दुनिया में,
फिर भी वो बात करता है 
जंगल बचाने की,

अपने पूर्वजो की
मान सम्मान की
लडता है भीडता है 
मिट जाता हैं
खुद की पुरखा संस्कृति को 
बचाये रखने के लिए।

क्या इसकी किमत 
आदिवासियों की आजादी है,
जो घुमते है
बेरोकटोक अपने जल जंगल जमीन पर।

-@kki
15august2020 #peace