Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां बाप ने जो देखा सपना उनको बनाने चला मैं अपना घर

मां बाप ने जो देखा सपना
उनको बनाने चला मैं अपना
घर को चल दिए छोड़कर
सोचा था हर रिकॉर्ड तोड़कर
उन ख़्वाबों को पूरा करना है
जिन ख़्वाबों का मैं हकदार हूं
हां! सच में मैं बेरोजगार हूं।

पापा ने तो था कर्ज लिया
बेटे न भी जी जान लगा दी
रात और दिन एक कर दिया
ख्वाहिशों में अपने आग दी
अपने मेहनत के साथ लड़ा
ख़ुद के प्रति ईमानदार हूं
हां! सच में मैं बेरोजगार हूं।

तैयारी तो ख़ूब करी थी
पर जब अाई एग्जाम की बारी
सरकार ने बात फंसा दी
घरवालों के सपनों का मैं
इकलौता खेवन हार हूं
हां सच में मैं बेरोजगार हूं।

"चंचल" #unemployement#बेरोजगार

#reading
मां बाप ने जो देखा सपना
उनको बनाने चला मैं अपना
घर को चल दिए छोड़कर
सोचा था हर रिकॉर्ड तोड़कर
उन ख़्वाबों को पूरा करना है
जिन ख़्वाबों का मैं हकदार हूं
हां! सच में मैं बेरोजगार हूं।

पापा ने तो था कर्ज लिया
बेटे न भी जी जान लगा दी
रात और दिन एक कर दिया
ख्वाहिशों में अपने आग दी
अपने मेहनत के साथ लड़ा
ख़ुद के प्रति ईमानदार हूं
हां! सच में मैं बेरोजगार हूं।

तैयारी तो ख़ूब करी थी
पर जब अाई एग्जाम की बारी
सरकार ने बात फंसा दी
घरवालों के सपनों का मैं
इकलौता खेवन हार हूं
हां सच में मैं बेरोजगार हूं।

"चंचल" #unemployement#बेरोजगार

#reading