मरना चाहते हो तो अपने वतन के लिए मरो, जीवन जैसी किमती वरदान को यूं बर्बाद ना करो। क्या मिलेगा किसी एक इंसान के लिए मरके, तुम उस इंसान से हमेशा के लिए बिचढ़ जाओगे, चाहकर भी इस दुनिया में वापिस ना आ पाओगे, जिस इंसान के खातिर मरे थे उसके दिल में पछतावा बनकर समा जाओगे। जान देना चाहते हो तो बलिदान हो जाओ भारत-भूमि पर, इस भारत-भूमि ने पुत्र के समान तुम्हे अपनी गोद में पाला! अपने रक्त से भारत-भूमि का एहसान चुका दो, भारत के रक्षा के खातिर तुम अपने प्राण लुटा दो, अपने जीवन को कर दो समर्पित भारत पर अत्याचार ना होने दो, त्याग दो अपनी सारी खुशियां भारत माँ को ना रोने दो। भारत-भूमि पर खुदको बलिदान कर खूबसूरत कफ़न का नसीब बन जाओगे, अपने इस मातृप्रम के कारण मरकर भी अमर हो जाओगे। Happy Republic day to all ❤! This poem is actually an advice for today's youth those who suicide for their lover/love! Thanks for your pokes 😊❤! Sahil Bhardwaj Sumit Rehan Saifi