Nojoto: Largest Storytelling Platform

Maa " माँ सी नियति कही नही मिलती माँ सी प्रकृति

Maa  " माँ सी नियति कही नही मिलती 
माँ सी प्रकृति कही नही खिलती ...
मांगू जो एक तिनका तो पूरा घर दे देती है ..माँ ,
घूम आऊ सारी दुनिया ,
पर सुकून उसकी गोद का कही नही मिलता ..
खा लेती हूं सारे जग की मिठाईया ,
पर उसके निवाले की मिठास कही नही मिलती ,,
बस थोड़ा सा खाकर भी उसके हाथों का 
हो जाती हूं तृप्त में..
फिर भूख ऐसे मिट जाती है,
जैसे भूखी थी जाने कब से मैं..🙏🙏

©Parul Yadav
  #माँ 
#माँ_का_प्यार 
#माँ_मेरी_दुनिया 
#नोजोतो 
#मेरी_कलम_से✍️ 
#मेरे_अल्फाज 
#स्वलिखित  PФФJД ЦDΞSHI Ravikant Dushe Niaz (Harf) Anshu writer Balwinder Pal