कोई हार अंतिम हार नहीं होती जीतने की कोशिश तो कर तू तक़दीर की तहरीर यूँ समझ नहीं आती बार बार पढ़ने की कोशिश तो कर तू ज़िन्दगी की दौड़ में गिरना लाज़िमी है मगर गिर गिर कर उठने की कोशिश कर तू. ©malay_28 #गिर गिरकर