Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल पढ़ाई नहीं शौकीन हैं लड़किया टाइट कपड़ों में हसी

आजकल पढ़ाई नहीं शौकीन हैं
लड़किया टाइट कपड़ों में हसीन हैं
भारत की संस्कृति की धज्जियां उड़ गई 
माँ पाप बेचारे गहरी सोच में ग़मगीन हैं
मग़र करें भी तो क्या करें अपनी बच्ची का
वो तो जमाने की सोहबत में लीन हैं।
फ़िल्मी हीरोइन का भूत सर पे यूँ चढ़ा हैं
जैसे कि वो कैटरीना कैफ़ की बहिन हैं।
जब लूटेगी इज्जत तो समझ मे आएगा
मेरी ही गलती से मेरा चरित्र आज मलिन हैं।

©Ramjaane Solanki
  #आजकलपढ़ाईनहीं