Nojoto: Largest Storytelling Platform

# इतना ना तो हमारा दिमाग चलता है | English Shayar

इतना ना तो हमारा दिमाग चलता है ना ही इतनी हम में हिम्मत की अपने प्यार अपनी जवानी के दिनों को छोड़कर इस झमेले में पड़े, जानें दो मां बाप की तो अब उम्र हो गईं है,अब क्या कुछ करे इनके लिए थोड़ी उम्र बची है काट लेंगे जैसे तैसे। 
ऐसे ख्याल जवान युवाओं के नहीं मुर्दों के होते है।
हमें हिम्मत हौसला और समृद्ध विचार मिले ताकि हम अपने परिवार को बेहतर बना सकें। इंसानों को लगे जीवन जीना होता है काटना नहीं और हां ये कोई बेहूदगी नहीं, कम अक्ल वालें इसे गलत नाम ही देंगे लेकिन तुम हिम्मत रखना।🌟🙏🏻
Share my words/your feelings 🕊️
जिसे भी job/काम की जरूरत है अपनी Location&Qualification मुझे instagram पर message/DM kare🙏🏻 

मुझसे काम पाने की शर्त यहीं होंगी की हम अपने घर की औरतों का जीवन बेहतर बनायेंगे/घरेलु हिंसा को अपने घरों से खत्म करेगें।💯
manyaparmar8573

Manya Parmar

Silver Star
New Creator

इतना ना तो हमारा दिमाग चलता है ना ही इतनी हम में हिम्मत की अपने प्यार अपनी जवानी के दिनों को छोड़कर इस झमेले में पड़े, जानें दो मां बाप की तो अब उम्र हो गईं है,अब क्या कुछ करे इनके लिए थोड़ी उम्र बची है काट लेंगे जैसे तैसे। ऐसे ख्याल जवान युवाओं के नहीं मुर्दों के होते है। हमें हिम्मत हौसला और समृद्ध विचार मिले ताकि हम अपने परिवार को बेहतर बना सकें। इंसानों को लगे जीवन जीना होता है काटना नहीं और हां ये कोई बेहूदगी नहीं, कम अक्ल वालें इसे गलत नाम ही देंगे लेकिन तुम हिम्मत रखना।🌟🙏🏻 Share my words/your feelings 🕊️ जिसे भी job/काम की जरूरत है अपनी Location&Qualification मुझे instagram पर message/DM kare🙏🏻 मुझसे काम पाने की शर्त यहीं होंगी की हम अपने घर की औरतों का जीवन बेहतर बनायेंगे/घरेलु हिंसा को अपने घरों से खत्म करेगें।💯 #Feminism #Feminist #घरेलूहिंसा #3M #manyaparmar #ManyaPoetry #Manyaquotes #MissionMaanyMaang #markmywords

395 Views