चिंतक लोगो ने मेरे विचारो क़ो पड कर एक बार कहाथा 'ये हद से आगे बड़ गया है... ये जीवन के अँधेरे पहलू क़ो ही देखता है... ये तो मुर्दा लाशों के सामने नाचने वाला शख्स नजर आता है...... इसके दाये हाथ में शराब का प्याला है और बाए में मिठाई कि डली दिखती है........ ये एक हिंसक भेड़िया है. पर भेड के कमज़ोर बच्चे की तरह दिखता है.... ये ज़ब भी दहाडे मार कर रोता दिखे तो हैरानमत होना..... प्रतीक्षा करना क्योंकि इसके चेहरे पर हंसी आने में ज्यादा देर नही लगेगी .. ये ईश्वर निर्मित अशुभ आत्माओं में से एक है' ©Parasram Arora अशुभ आत्मा.....