Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो गया हूँ दूर तुमसे अब तो जिंदा रहने दो क्यों फ

हो गया  हूँ  दूर तुमसे
अब तो जिंदा रहने दो
क्यों फेकती हो छत पे पत्थर
कोई तो परिंदा रहने दो ? 
ना भेजो कोई पैगाम खत न गुलदस्ता 
हमने छोड़ दिया है, तेरा रस्ता 
इस बाबत तो जिंदा रहने दो 
ना भेजो खत गली के बच्चों से
अब जी नहीं करता कुछ कर गुजर जाने को
छत है,  बारजा है, न  करो  कोई हरकत
अब जी नहीं  करता है,   बाहर आने को
हो गया  हूँ  दूर तुमसे 
अब तो जिंदा रहने दो।

©Neeraj Neer #City
हो गया  हूँ  दूर तुमसे
अब तो जिंदा रहने दो
क्यों फेकती हो छत पे पत्थर
कोई तो परिंदा रहने दो ? 
ना भेजो कोई पैगाम खत न गुलदस्ता 
हमने छोड़ दिया है, तेरा रस्ता 
इस बाबत तो जिंदा रहने दो 
ना भेजो खत गली के बच्चों से
अब जी नहीं करता कुछ कर गुजर जाने को
छत है,  बारजा है, न  करो  कोई हरकत
अब जी नहीं  करता है,   बाहर आने को
हो गया  हूँ  दूर तुमसे 
अब तो जिंदा रहने दो।

©Neeraj Neer #City
neerajneer3875

Neeraj Neer

New Creator