Nojoto: Largest Storytelling Platform

काली बिखरी जुल्फें तेरी आंखे सूरज चंदा सी आसमान का

काली बिखरी जुल्फें तेरी
आंखे सूरज चंदा सी
आसमान का रंग ओढ़कर
तू खड़ी अलख आनंदा सी
खिलते फूल तेरे यौवनं के
महक गई पूरी खाड़ी
सागर वांगर ताक लगाएं
सबको लगे चुनिंदा सी ! तेरी बर्फ़ीली सी सीरत
दिल में आग लगाती है
ब्रेक फैल कर दे धड़कन के
तू ऐसे कुछ फिसलाती है !
बैरन मत कर नैंन मटक्का
आकर लब चिपकाले ना
लिमका कोला माज़ा का रस
तू मुझको लगे मिरिंडा सी !
काली बिखरी जुल्फें तेरी
आंखे सूरज चंदा सी
आसमान का रंग ओढ़कर
तू खड़ी अलख आनंदा सी
खिलते फूल तेरे यौवनं के
महक गई पूरी खाड़ी
सागर वांगर ताक लगाएं
सबको लगे चुनिंदा सी ! तेरी बर्फ़ीली सी सीरत
दिल में आग लगाती है
ब्रेक फैल कर दे धड़कन के
तू ऐसे कुछ फिसलाती है !
बैरन मत कर नैंन मटक्का
आकर लब चिपकाले ना
लिमका कोला माज़ा का रस
तू मुझको लगे मिरिंडा सी !