Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिस तरीके से आज पानी की बर्बादी हो रही है अग

White जिस तरीके से आज पानी की बर्बादी हो रही है अगर ऐसा ही होता रहा तो आने वाले समय में एक मुसीबत खड़ी हो जायेगी जहा लोग पानी के बिना प्यास से मरने लगेंगे 
इससे निजात पाने के लिये सिर्फ सरकार को ही नही बल्कि आम पब्लिक भी मिलकर सहयोग करे पानी को कम से खर्च करे नल खराब है तो वहा से कम से कम हफ्ते में 8 से 10 lt पानी की बर्बादी होती है इसलिए जल्द से जल्द अपने नल को ठीक करवाए 
और किसान भाई लोग खेतो की सिंचाई के लिए अपने खेतो के आस पास तालाब या गहरे गड्ढेकरवाए ताकि बारिश की जो पानी बह जाती है उसे एक जगह इकट्ठा करके सिंचाई के काम में ला सके 
और शहर के लोगो को चाहिए की जब बारिश हो रही हो तो उस पानी को इकट्ठा करके कपड़े धोने बर्तन धोने जैसे कामों में यूज करके पानी की बचत कर सकते है इससे काफी हद तक पानी की समस्या से लदा जा सकता है।

©joya
  #wallpaper