खुदा ने साथ ना दिया गरीबी में पैदा किया क़िस्मत ने भी उसको धोखा दिया बेदाद होते रहे भरी दुनिया में किसी ने भी रहम ना किया ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बेदाद" "bedaad" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अन्याय, ज़ुल्म एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है injustice, persecution. अब तक आप अपनी रचनाओं में अन्याय शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बेदाद का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- असर-ए-इश्क़ तग़ाफ़ुल भी है बेदाद भी है वही तक़्सीर है ताज़ीर बदल जाती है