Nojoto: Largest Storytelling Platform

बरसात की शाम #अनुशीर्षक में#👇👇 बात 1999

बरसात की शाम
#अनुशीर्षक में#👇👇      

 बात 1999 की है जब मैं एक छोटे से शहर बनारस की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए प्रवेश लिया। जुलाई के महीने में मेरे एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आया था और अगस्त के पहले सप्ताह में एडमिशन ले लेना था। मैं घर से सभी डॉक्युमेंट्स को पूरा करके 31 जुलाई की सुबह 10 बजे बायोकेमिस्ट्री विभाग में पहुंँच गई। 11 बजे से इंटरव्यू, काउंसलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हुआ तो शाम के 4 बज गए थे। आज़ भी मुझे याद है उस दिन बहुत ही तेज़ बारिश हो रही थी। लगभग सभी लोग भीग गए थे। वहांँ पर इतने ही देर में जो लोग
बरसात की शाम
#अनुशीर्षक में#👇👇      

 बात 1999 की है जब मैं एक छोटे से शहर बनारस की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए प्रवेश लिया। जुलाई के महीने में मेरे एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आया था और अगस्त के पहले सप्ताह में एडमिशन ले लेना था। मैं घर से सभी डॉक्युमेंट्स को पूरा करके 31 जुलाई की सुबह 10 बजे बायोकेमिस्ट्री विभाग में पहुंँच गई। 11 बजे से इंटरव्यू, काउंसलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हुआ तो शाम के 4 बज गए थे। आज़ भी मुझे याद है उस दिन बहुत ही तेज़ बारिश हो रही थी। लगभग सभी लोग भीग गए थे। वहांँ पर इतने ही देर में जो लोग