Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ कैरमबोर्ड खेलते हुए

एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ कैरमबोर्ड खेलते हुए सवाल करता है --- 
"पापा, हम तीनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मैं, मम्मी या आप?"😎

सवाल सुनकर उसके पिताजी जवाब देते हैं --- "निश्चित रूप से, हम तीनों मे
 सबसे काबिल मैं हूँ, क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूँ और दूसरा तुम
दोनों से उम्र में बड़ा हूँ और मेरा तर्जुबा भी तुम दोनों से बहुत ज्‍यादा है!"

यह जवाब सुनते ही बच्चा अपने पिता से कहा --- "लेकिन, मैं कहता हूँ कि
यहाँ सबसे ज्यादा काबिल मैं हूँ!"

पिता जी --- "कैसे...?"

बच्चा --- "अगर आप काबिल हैं तो, आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका
 की खोज किसने की थी?"

पिताजी --- "हाँ, सब जानते हैं और मुझे भी पता है, कोलंबस ने की थी!"

यह सुनकर बच्चा तुरंत बोला --- "कोलम्बस के बाप ने क्यों नहीं की,

उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा न...?"😵😎
#हास्यमेव_जयते

©Alok Ranjan
  #प्रेरक_कहानियाँ