मैं तो बस इसी बात से खुश हूं की तेरी ज़िंदगी के कह

मैं तो बस इसी बात से खुश हूं की
तेरी ज़िंदगी के कहानी का इक छोटा सा किस्सा हूं मैं...

और उस कहानी के हर पन्ने पर न सही...
पर तेरी ज़िंदगी के किताब का कहीं न कहीं
इक छोटा सा हिस्सा हूं मैं...

शोर तो बहुत है जीवन में..
पर उस शोर से हटके सुकून सा है तू...

@IMY@

©इक _अल्फाज़@ars
  #kinaara #जीवन #सुकून #कहानी #जिंदगी #हिस्सा #किस्सा
play