Nojoto: Largest Storytelling Platform

औरत ऊपर वाले ने भी जब औरत को बनाया था भर भर जज्

औरत 

ऊपर वाले ने भी जब औरत को बनाया था 
भर भर जज्बात रख दिए दिल में ,और 
एक अथाह गहरा दिल दे दिया 
हर बात हर दुख आकर सिमट जाता जिस दिल में 
मोम सा नर्म लहजा मोहब्बत का दिया 
तो जड़ सी मजबूती भी दे दी इसे 
जिसकी वजह से परिवार चलते हैं 
सहनशीलता है बाकी इसलिए ही अंगुली लोग उठाया करते हैं, 
मगर आज की नारी थोड़ी मर्द जैसी हो गई है 
हां खुद के लिए थोड़ी बदल सी गई है, 
और जरूरी था ये बदलाव भी औरत का 
वरना खुद औरत के जिस्म से निकल कर,
औरत का ही जिस्म नोचकर 
औरत पैदा ना होने देते थे समाज के ठेकेदार, 
"हमारी दुनिया रसोई और बिस्तर के अलावा भी है,
हमारे अस्तित्व की वजह से दुनिया का अस्तित्व है, "
भगवान शिव तो अर्धनारीश्वर कब के बन गए मगर,
हमारे समाज को जाने कब ये समझ आऐगा ...
असल में तभी Happy women's day सही मायनों में मनाया जाऐगा ।

💕Anshula Thakur 💕 #Aurat #women #celebrates #truth #nojotoquotes #latenightthoughts #anshulathakur #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi
औरत 

ऊपर वाले ने भी जब औरत को बनाया था 
भर भर जज्बात रख दिए दिल में ,और 
एक अथाह गहरा दिल दे दिया 
हर बात हर दुख आकर सिमट जाता जिस दिल में 
मोम सा नर्म लहजा मोहब्बत का दिया 
तो जड़ सी मजबूती भी दे दी इसे 
जिसकी वजह से परिवार चलते हैं 
सहनशीलता है बाकी इसलिए ही अंगुली लोग उठाया करते हैं, 
मगर आज की नारी थोड़ी मर्द जैसी हो गई है 
हां खुद के लिए थोड़ी बदल सी गई है, 
और जरूरी था ये बदलाव भी औरत का 
वरना खुद औरत के जिस्म से निकल कर,
औरत का ही जिस्म नोचकर 
औरत पैदा ना होने देते थे समाज के ठेकेदार, 
"हमारी दुनिया रसोई और बिस्तर के अलावा भी है,
हमारे अस्तित्व की वजह से दुनिया का अस्तित्व है, "
भगवान शिव तो अर्धनारीश्वर कब के बन गए मगर,
हमारे समाज को जाने कब ये समझ आऐगा ...
असल में तभी Happy women's day सही मायनों में मनाया जाऐगा ।

💕Anshula Thakur 💕 #Aurat #women #celebrates #truth #nojotoquotes #latenightthoughts #anshulathakur #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi