Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। मेरे जीवन के जादूगर ।। सुना है न आपने जादू का

।। मेरे जीवन के जादूगर ।। 

सुना है न आपने
जादू का खेल
जिसमें होता एक जादूगर
जो विस्मय से कराता मेल।
क्या कभी सोचा है
कितने जादूगर हैं इस जीवन अपने
जिनके करतब और दृष्टिबंध से
होते पूरे हैं अपने सपने।
हम  हम हैं क्योंकि ये 
जादूगर हैं जीवन में आते
इनसे ही है जीवन की गति
जीवन का मतलब इनसे पाते।
जीवन जो कहलाता मायाजाल
जिंदगी सुख दुख की लड़ी है
इसमें होते चमत्कार का कारण
बस इन जादूगर की छड़ी है।।

आगे जारी है...

©Dinesh Paliwal
  #jadugar