Nojoto: Largest Storytelling Platform

मृत्यु ******* मृत्यु एक सत्य हैं इसे कोई झुटला नह

मृत्यु
*******
मृत्यु एक सत्य हैं इसे कोई झुटला नहीं सकता
इससे पीछा छुड़ा नहीं सकता
ये उम्र नहीं देखती, जगह नहीं देखती, दया नहीं

करती जिसको चाहती हैं उसे बुला लेती हैं या खुद
लेने चली आती हैं, अगर गलत काम से डर लगता
हैं तो गलत करते क्यो हो?? इंसान हो कर जानवर

क्यो बनते हो, खुद को दर्द महसूस होता हैं तो दूसरो को कैसे मार देते हो, ज़ालिम क्यो बन जाते
हो, इन बातो का पश्चाताप तब होता हैं जब मृत्यु

करीब आती हैं डर लगता हैं कि मैने कितने बुरे औऱ
गलत काम किए भगवान अल्लाह मुझे कभी माफ़
नहीं करेंगे, तो करते ही क्यो हो ऐसा काम 😡

मृत्यु आएगी तो अब बच नहीं सकोगे ध्यान रखना
ठीक से रहो, जीओ औऱ सब को जीने दो, help करो
बहुत लोग हैं जिनको मदद की जरुरत हैं देखो आस पास

change yourself OK 🤝😇🤗🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #Death #mrityu #POOJAUDESHI