Nojoto: Largest Storytelling Platform

White // पिता // पिता की उंगली नहीं मिली फिर भी

White // पिता //

पिता की उंगली नहीं मिली 
फिर भी मैं चलना सीख लिया,
मां मेरी ममता की मूरत 
प्यार में पलना सीख लिया ।

अपनी संस्कृति क्या होती 
मां ने ही तो संस्कार दिया,
पग-पग कांटे-कील चुभोकर 
मुझे सीढ़ी चढ़ना सीखा दिया ।

रात-रात भर जाग के मां ने 
मुझको निश्चित सोने दिया ,
दुनिया के उलहन ताने को
अपने माथे लगा लिया ।

रिश्ते-नाते को समझाया 
पढ़ा-लिखा कर बड़ा किया,
ईश्वर से उपर होती मां 
प्रेम हृदय में जगा दिया ।

©Shivkumar बेजुबान शायर
  #fathers_day #FathersDay #FatherLove #fatherday #Nojoto #nojotohindi 


// #पिता  //

पिता की उंगली नहीं मिली 
फिर भी मैं चलना सीख लिया,
#मां  मेरी ममता की मूरत

#fathers_day #FathersDay #FatherLove #fatherday Nojoto #nojotohindi // #पिता // पिता की उंगली नहीं मिली फिर भी मैं चलना सीख लिया, #मां मेरी ममता की मूरत #कविता #संस्कार

234 Views