Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मुक्तक# कहाँ से इश्क़ में धड़कन चुराना तुमने सीखा ह

#मुक्तक#
कहाँ से इश्क़ में धड़कन चुराना तुमने सीखा है?
किसी की याद में मिटकर भी कोई कैसे जीता है?
अजीब दास्तां है इश्क़ की यारों जरा सुन लो 
कभी तो गुड़ -सा मीठा है, कभी मिर्ची सा तीखा है
बगैर इश्क़ के रौनक़ कहाँ?..हर सुर ही फीका है ||

©स्मृति.... Monika
  #इश्क़ में धड़कन चुराना#इश्क #गुड़#मिर्ची

#इश्क़ में धड़कन चुरानाइश्क #गुड़#मिर्ची #Poetry #मुक्तक

7,435 Views