तूफ़ां चुनौती का बहुत है मिरी ज़िन्दगी में समंदर चाहे रूसवाई का लाख गहरा सही, कि मान कर हार मुझे पीछे हटने का हुनर आता नहीं, आगे बढ़ते क़दमों ने मिरे मों'तरिफ़ करना सीखा नहीं, ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मो'तरिफ़" "mo'tarif" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है स्वीकर्ता अंग्रेजी में अर्थ होता है one who acknowledges, a confessor. अब तक आप अपनी रचनाओं में स्वीकर्ता, स्वीकार करने वाला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मो'तरिफ़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हो गया दुश्मन भी मेरे हौसले का मो'तरिफ़ मुझ को दरिया-ए-हवादिस का शनावर कह दिया