Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वहाँ होना क्या है यहाँ से जाना बतलाता है

White वहाँ होना क्या है 
यहाँ से जाना बतलाता है


ऐशों आराम सब ठीक है 
गुमनामी का ख़ौफ़ सताता है

कैसे जिये किस लिये जिये
 क्या किया क्यों किया


मरी हुई मछली ही पानी के बहाव के साथ बहती है
 प्रियजन के लिये लांघ जाये जो समंदर 
वहीं पुरुषोत्तम कहलाता है

यहाँ होना क्या है 
यहाँ से जाना बतलाता है

©Ashutosh Bajpay
  #Yoga 
#mojito 
#viral 
#nojoto