Nojoto: Largest Storytelling Platform

Village Life कमाल का कलाकार है ऊपर वाला भी, पहाड़

Village Life कमाल का कलाकार है ऊपर वाला भी,
पहाड़ बनाये,
पेड़ पौधे बनाये,
जीव जन्तु बनाये,
नदी बनायी,
इन सबके लिये भोजन की व्यवस्था
भी बनायी,
फिर उसने इन्सान बनाया,
और फिर उस इन्सान को उसने बुद्धि भी दे दी।
बस यही उससे थोडी सी चूक हो गयी,
क्योकि बुद्धि तो दी अच्छे कर्मो के लिये, 
लेकिन इन्सान ने इसे बुरे कर्मो मे ही ज्यादा इस्तेमाल
किया है।
इस प्रक्रति का सौन्दर्य ही बिगाड कर रख दिया।
सारा पर्यावरण ही प्रदूषित कर दिया।

©Sheel Sahab
  #villagelife
#trending #nojotoofficial #sirftum #Love #SaadAhmad #paryaavaran
 Jugal Kisओर Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" SnehaD Gupta ( writer)  Shikha Sharma An_se_Anshuman