Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब "निसर्ग" का आगमन निसर्ग में होना था।। जब "निसर्

जब "निसर्ग" का आगमन निसर्ग में होना था।। जब "निसर्ग" का आगमन निसर्ग में होना था।

गत वर्ष जब announcement जाहिर हुआ NEWS channels से "निसर्ग तूफान" आने वाला है और आपको अपनी प्राण रक्षा के लिए क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी है, तब मानो जिंदगी को एक नया adventure मिल गया था। हम दो दिन पहले से उसकी तैयारी में लग गये थे। BMC की सूचनाओं का पालन कर रहे थे। do's and Don'ts की सूची बना रहे थे। cell phones recharge,torch lights recharge, पानी भर कर लिया extra. Jwellery and cash की पोटली बना ली,emergency में लेकर भागने के लिए😅। मजबूत टेबल और फर्नीचर मैं और मेरे बच्चों ने select कर लिये की किस फर्नीचर के नीचे कौन छिपे। थोडी बहस हुई selecion के time लेकिन काम हो गया। मैंने  jwellery and cash की पोटली को बाहर ही रखा के जैसे ही कुछ हो मैं उसे हाथ में लेकर छिप जाऊँ या घर से निकल जाऊँ। बेटी काफी excited थी रह रहकर तूफान का इंतजा़र कर रही थी। कह रही थी नारीयल के झाड को जो़रो से हिलते और टूटकर गिरते हुए शूट करेगी। सुबह उठकर जल्दी-जल्दी मैंने  breakfast,lunch बना दिया क्योंकी मैं कोई scene miss नही करना चाहती थी। phones charging में भी झगडा़ हो रहा था किसे सबसे पहले  करना है। बस अब इंतजा़र तूफान का था कि कब वो आए और कब हम adventure feel करे। पतिदेव की इन सबमें कोई भूमिका नही थी। मैं सोंच रही थी नीरस आदमी को जिंदगी में क्या रस😏। पर वो हमें बार-बार कह रहे थे कि मुंबई में ऐसे काफी announcements हुए है उनके बचपन से पर कभी कोई बडा़ तूफान आया नही। "मुंबा आई"🙏की कृपा मुंबई और मुंबईवासियों पर सदा से रही है जो हर तूफान का रास्ता बदल देती है। उनका जन्म मुंबई मे हुआ और वो अपने शहर के दीवाने है। उनके कहने के बाद भी हम उन्हें ignore कर रहे थे सोंचकर सरकार थोडी न पागल है इतनी instruction list दिखा रही है। सडके खाली हो गयी। पुलिस की patrolling चालू हो गयी । पर समय बीतता गया और हल्की,जो़रदार हवा के बारीश के अलावा कुछ नही हुआ। हमारी इच्छाएँ अपूर्ण रह गयी । बेटी को तो मानो धक्का लग गया था वह अब भी उसकी राह देख रही थी। बाद में काफी upset हो गयी। रिश्तेदारों के फोन आने लगे पूछने कैसा रहा तूफान का हाल। बताने के लिए कुछ था ही नही सिवाय हँसी के।
आज फिर एक नये तूफान की तैयारी चल रही है "Tauktae" पर हम उसे easy ले रहे है। "मुंबा आई" की जय कहकर।।
#yqbaba #yqdidi #aestheticthoughts #restzone
जब "निसर्ग" का आगमन निसर्ग में होना था।। जब "निसर्ग" का आगमन निसर्ग में होना था।

गत वर्ष जब announcement जाहिर हुआ NEWS channels से "निसर्ग तूफान" आने वाला है और आपको अपनी प्राण रक्षा के लिए क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी है, तब मानो जिंदगी को एक नया adventure मिल गया था। हम दो दिन पहले से उसकी तैयारी में लग गये थे। BMC की सूचनाओं का पालन कर रहे थे। do's and Don'ts की सूची बना रहे थे। cell phones recharge,torch lights recharge, पानी भर कर लिया extra. Jwellery and cash की पोटली बना ली,emergency में लेकर भागने के लिए😅। मजबूत टेबल और फर्नीचर मैं और मेरे बच्चों ने select कर लिये की किस फर्नीचर के नीचे कौन छिपे। थोडी बहस हुई selecion के time लेकिन काम हो गया। मैंने  jwellery and cash की पोटली को बाहर ही रखा के जैसे ही कुछ हो मैं उसे हाथ में लेकर छिप जाऊँ या घर से निकल जाऊँ। बेटी काफी excited थी रह रहकर तूफान का इंतजा़र कर रही थी। कह रही थी नारीयल के झाड को जो़रो से हिलते और टूटकर गिरते हुए शूट करेगी। सुबह उठकर जल्दी-जल्दी मैंने  breakfast,lunch बना दिया क्योंकी मैं कोई scene miss नही करना चाहती थी। phones charging में भी झगडा़ हो रहा था किसे सबसे पहले  करना है। बस अब इंतजा़र तूफान का था कि कब वो आए और कब हम adventure feel करे। पतिदेव की इन सबमें कोई भूमिका नही थी। मैं सोंच रही थी नीरस आदमी को जिंदगी में क्या रस😏। पर वो हमें बार-बार कह रहे थे कि मुंबई में ऐसे काफी announcements हुए है उनके बचपन से पर कभी कोई बडा़ तूफान आया नही। "मुंबा आई"🙏की कृपा मुंबई और मुंबईवासियों पर सदा से रही है जो हर तूफान का रास्ता बदल देती है। उनका जन्म मुंबई मे हुआ और वो अपने शहर के दीवाने है। उनके कहने के बाद भी हम उन्हें ignore कर रहे थे सोंचकर सरकार थोडी न पागल है इतनी instruction list दिखा रही है। सडके खाली हो गयी। पुलिस की patrolling चालू हो गयी । पर समय बीतता गया और हल्की,जो़रदार हवा के बारीश के अलावा कुछ नही हुआ। हमारी इच्छाएँ अपूर्ण रह गयी । बेटी को तो मानो धक्का लग गया था वह अब भी उसकी राह देख रही थी। बाद में काफी upset हो गयी। रिश्तेदारों के फोन आने लगे पूछने कैसा रहा तूफान का हाल। बताने के लिए कुछ था ही नही सिवाय हँसी के।
आज फिर एक नये तूफान की तैयारी चल रही है "Tauktae" पर हम उसे easy ले रहे है। "मुंबा आई" की जय कहकर।।
#yqbaba #yqdidi #aestheticthoughts #restzone
ashagiri4131

Asha Giri

New Creator