Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मान करो, सम्मान करो, न कभी भी बदनाम करो। गर

White मान करो, सम्मान करो,
न कभी भी बदनाम करो।

गर फूल न बन सको तुम,
काँटो सा न तुम काम करो।

क्या रख्खा है ऊँच नीच में,
सबका ही तुम ध्यान करो।

इंसान को इंसान समझ लो,
न खुद का तुम गुणगान करो।

कर के नाश कहे अविनाशी हूँ,
तुम ईश्वर का न अपमान करो।

©अनिल कसेर "उजाला"
  ईश्वर