एक कविता की खोज में मैं हर रोज चला आता हूं अपने भीतर बिखरे टूटे कुछ दृश्य मिलते हैं कुछ बातें मिलती हैं जो अधूरी वाक्य में रखी मिलती हैं कुछ दूर और चलने पर वो तमाम रास्ते मिल जाते हैं जहां से मुड़कर मैं बदल सकता हूँ ख़ुद को वो जो कुछ नही हो सका वो सब मिल जाता है जस का तस एक कविता की खोज में मुझे... ©Rishi Ranjan #akela poetry in hindi poetry quotes hindi poetry love poetry for her