गुज़रे वक्त के निशां इस कदर मिटा दिए जाते हैं। जो कल तक अपने थे, कैसे वो भुला दिए जाते हैं? हैरान हूं देखकर तेज़ रफ़्तार ज़माने की ! पल भर में रिश्ते बनते हैं और ख़ाक़ में मिला दिए जाते हैं। ©Jupiter and it's moon@प्रतिमा तिवारी नए ज़माने के रिश्ते #रिश्ते #बदलाव #ज़माना #Relationship