White बख़्त किसी का नहीं होता लेकिन हमें बख़्त के ह

White बख़्त किसी का नहीं होता 
लेकिन हमें बख़्त के होना पड़ता
जब हम बख़्त पे समझ ना सके 
एक बख़्त फिर रोना पड़ता पारस हमें कभी ना छोए 
हमें पारस को छोना पड़ता   यह बख़्त के रेहते रेहते 
किसी ना किसी का होना पड़ता 
ज़िन्दगी बहुत कीमती है 
लेकिन महंगा सोना पड़ता 
कभी भी नफ़रत कम नही होती 
प्यार के बीज को बोना पड़ता

©Aman jassal
  #love_shayari #god #hamsfar #zindgi #alone #love #pyar #dimag #tum #tranding
play