Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अंधेरे हैं जिन्दगी तू बन के रोशनी उजाला करदे

White अंधेरे हैं जिन्दगी
तू बन के रोशनी उजाला करदे
छीन सी गई हैं होठों की मुस्कान मेरी
तू वज़ह बनकर इनकी हँसी वापस करदे
मेरी आंखें तरस गई दीदार को तेरे
तू आ के इनका इतंजार मिटा दें
करती हूँ दुआ हर रोज़ तुझे पाने की
तू आके मेरी दुआ मुकम्मल बना दे
खुदा भी चाहता है हमारी मोहब्बत कुबूल करना 
तू आके मुझे सीने से लगा ले
कि मुझे अज़ल के लिए अपना बना ले....... (2)

©writer....Nishu...
  #मुझे अज़ल के लिए अपना बना ले....  Sôhíñ Görwâl  invincible losser  sivia  R... Ojha  Nîkîtã Guptā