**आंसुओं का समंदर** आंखों को खुलकर रोने का बहाना दे दो, इन सूखी पलक़ों को फिर से गहराई का खजाना दे दो। तुमने जो जख्म दिए, वो अब धुंधले पड़ गए, उन्हें फिर से कुरेदकर दर्द का तराना दे दो। भूलने की कोशिशें अब बोझ लगती हैं, दिल को सिसकने का एक नया अफसाना दे दो। आंसू बहें तो शायद दिल का बोझ हल्का हो, इस चुप्पी को तुम फिर से कहानी पुराना दे दो। दर्द में भी खुशी है, ये सच समझना है, बस एक बार फिर दिल को तुम्हारा निशाना दे दो। ©Writer Mamta Ambedkar #sadquotes