Blue Moon जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है , कुछ पल अपने हैं तो कुछ पल बेगानी है, देखो उन्हें दोनों आँखों से साहब , अगर बाएँ आँख में पानी है तो वो दिल की बीमारी है , हुआ अगर दाएँ आँख में पानी, वो शरीर की महज़ ज़िम्मेदारी है, जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है……। धड़का दिल अगर आहत से उसकी जल्दी जल्दी , तो ये कानों की महज़ दिमाग़ को चेतावनी है । जो उसके ना होने की हवाओं से ज़ुबानी भी है, जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है…….। इन करिश्मे का सच उतना ही गहरा है , जितना की कृष्ण और राधा का एक जिस्म दो जान आधि राधा आधे श्याम , कैसे करते ख़ुद से खुद्मे बविष्य की रचना , रुखमणी से ना अगर ब्याहे जाते गिरधारी गोपाल, ये शृंखला का होना भी मनुष्य में प्राण है, जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है……। विप्र छवि से वशीभूत एक हमारे स्वामी हैं, कालों के काल भूतों के भूत अघोरियों के भी स्वामी हैं, छिन में नंदी के नंदी छिन में क्रोध की अग्नि से भाषी हैं, देखा है उन्होंने भी जलना तेरा जो प्राण्डों से थी अधिक प्यारी है, जब सती हुईं जब सती कुंढ में तब भ्रमहाण्ड भी फ़िरक़ा है, जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है……। ©ek anjaan lekhak #bluemoon #ekanjanlekhak