Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिता का साया है वो आसमान , जिन पर हर पल बसते हैं ह

पिता का साया है वो आसमान ,
जिन पर हर पल बसते हैं हमारी 
ख्वाहिशों के अनगिनत नन्हें सितारे ,
पिता का प्यार है वो घना बादल ,
जिनकी बारिश में खिलते हैं
खुशियों के सतरंगी फूल हमारे ,
पिता का आशीष है वो अनुरागी तारा ,
जो खुद टूट कर भी रोशनी देकर
झिलमिल सपने कर दें साकार हमारे।

©Sonal Panwar
  Father's Love❤🥰 #father #FatherLove #fatherdaughter #fatherdaughterlove #Love #Poetry #FatherPoetry #hindiwritings #Nojoto