हर याद तेरे नाम दर्ज है, इश्क़ तेरा भी तो दर्द है । रौशनी के खौफ़ से जलती आंखें ख़्वाब-सी और दिल में एक शाम है याद कहते है जिसे। मिलने और बिछड़ने की ख़्वाहिश नई सी सबको रुलाता है जो प्यार कहते है उसे। हर हुस्न के नक़ाब-सी इश्क़ की तआ'रीफ़ थी, चाँदनी भी इश्क़ की अब नीम-शब होती है। अनदेखा करके भी ये जानूँ तू रक़ीब थी, फिर भी मेरे दिलमें तेरी ही तसवीर है। माह-ओ-अंजुम सब के सब का ख़याल हो तुम और मैं मलाल-सा रश्क़-ए-क़मर में गुम। भूलना चाहूँ जिसे तूँ वही किस्सा है, आख़िर मेरी हर याद का तुंही तो हिस्सा है । #part3 #यादें ... #बस_तुम्हारी #इश्क़ #जिंदगी My another Collaboration with my best and good friend THE PARTH AMADEO 07 , ... last part coming soon ....👍😊 YourQuote Baba YourQuote Didi YourQuote Bhaijan Best YQ Hindi Quotes