Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुत्ते को थोड़ी दया लगी, जा के बाजू में लेट गया। अम

कुत्ते को थोड़ी दया लगी,
जा के बाजू में लेट गया।
अम्मा थोड़ी सी बिदक गयी,
और कुत्ते को दुतकार दिया।
कुत्ता भी थोड़ा  ठिठक गया,
पर देख दशा उन अम्मा की,
वो लेट के उनसे लिपट गया।
आते जाते जो लोग यहाँ,
सब झूठे हैं ये सच्चा है।
मरने से मुझको बचा लिया,
जैसेकि ये मेरा बच्चा है।
दो कौड़ी कीमत रिश्तों की,
ईमान की हालत खस्ता है,
इंसानों से अच्छा देखो,
ये आवारा कुत्ता है।
ये सोंच रही लेटी लेटी.....
बूढ़ी अम्मा.........
 #nojoto#poetry#बूढीअम्मा.....
कुत्ते को थोड़ी दया लगी,
जा के बाजू में लेट गया।
अम्मा थोड़ी सी बिदक गयी,
और कुत्ते को दुतकार दिया।
कुत्ता भी थोड़ा  ठिठक गया,
पर देख दशा उन अम्मा की,
वो लेट के उनसे लिपट गया।
आते जाते जो लोग यहाँ,
सब झूठे हैं ये सच्चा है।
मरने से मुझको बचा लिया,
जैसेकि ये मेरा बच्चा है।
दो कौड़ी कीमत रिश्तों की,
ईमान की हालत खस्ता है,
इंसानों से अच्छा देखो,
ये आवारा कुत्ता है।
ये सोंच रही लेटी लेटी.....
बूढ़ी अम्मा.........
 #nojoto#poetry#बूढीअम्मा.....