जिसे हमने मोहब्बत का सच्चा साथी समझा वो वास्तव में हक़ीर निकला ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हक़ीर" "haqiir" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है तुच्छ, क्षुद्र, कमीना, अत्यल्प, बहुत छोटा, न्यून, बहुत थोड़ा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Despicable, contemptible, mean, vile. अब तक आप अपनी रचनाओं में तुच्छ, बहुत छोटा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हक़ीर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आरज़ू ये है कि मैं होश में आऊँ न कभी अपनी हाथों से वो दामन की हवा देता है