Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ मेरे यारों यह एक शहर है अब मानों बाज़ार लगता ह

हाँ मेरे यारों यह एक शहर है
अब मानों बाज़ार लगता है
हाँ यहाँ अमीरों की ग़रज़ है

कोई यहां ज़ार-ज़ार नहीं रोता,
बस..! ज़ार-ज़ार घुटता है
यही फैल रहा बड़ा मरज़ है

यहाँ पर हर एक शब को
सहर की ज़रूरत ही नही
यहाँ सबके पास एक सूरज है

©अदनासा-
  #हिंदी #शहर #लोग #दुनियाँ #अमीरी #City #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा