Nojoto: Largest Storytelling Platform

White Age is just a number ये लाइन उनके लिए है ज

White Age is just a number  ये लाइन उनके लिए है 
जिनके चेहरे पर उदासी की शिकन नहीं होती
जिनके माथे पर उम्र से पहले थकन की सिलवटें नहीं पड़ती
जिन्हें अपने सपनों को दाव पर नहीं लगाना पड़ता 
जिन्हें जिंदगी और सपनों के बीच किसी एक को नहीं चुनना पड़ता 
जिनकी आंखों में उदासी नहीं छुपी होती
जिनके आंखों के तले इक्कठे नहीं हुए होते उनके टूटे हुए सपने
जिनको बीच राह में छोड़ के नहीं जाते उनके अपने
जो कह देते हैं बेबाक होकर अपनी हर बात 
जिनकी मेहनत का नतीजा उन्हें सफलता में मिलती है 
ना कि हताशा और निराशा के रूप में
लेकिन ठीक इसके विपरीत जिनको इन सबसे गुजरना पड़ता है
 उनके लिए उम्र मायने रखती है 
उनके चेहरे पर वक्त से पहले पड़ने लगती है सिलवटें 
उनके आंखों के तले इक्कठे हो जाते हैं काले घेरे बनकर टूटे हुए सपने 
उनकी बातों में आ जाती है एक अलग सी गहराई
उनके होंठो पर मुस्कुराहट और आंखों में होती है उदासी 
जिंदगी को जीने के लिए करने पड़ते हैं हर बार समझौते 
उन्हें अपनी एक ख्वाहिश को पूरा करने के लिए
 दूसरी ख्वाहिश को रखना पड़ता है गिरवी

Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #moon_day
White Age is just a number  ये लाइन उनके लिए है 
जिनके चेहरे पर उदासी की शिकन नहीं होती
जिनके माथे पर उम्र से पहले थकन की सिलवटें नहीं पड़ती
जिन्हें अपने सपनों को दाव पर नहीं लगाना पड़ता 
जिन्हें जिंदगी और सपनों के बीच किसी एक को नहीं चुनना पड़ता 
जिनकी आंखों में उदासी नहीं छुपी होती
जिनके आंखों के तले इक्कठे नहीं हुए होते उनके टूटे हुए सपने
जिनको बीच राह में छोड़ के नहीं जाते उनके अपने
जो कह देते हैं बेबाक होकर अपनी हर बात 
जिनकी मेहनत का नतीजा उन्हें सफलता में मिलती है 
ना कि हताशा और निराशा के रूप में
लेकिन ठीक इसके विपरीत जिनको इन सबसे गुजरना पड़ता है
 उनके लिए उम्र मायने रखती है 
उनके चेहरे पर वक्त से पहले पड़ने लगती है सिलवटें 
उनके आंखों के तले इक्कठे हो जाते हैं काले घेरे बनकर टूटे हुए सपने 
उनकी बातों में आ जाती है एक अलग सी गहराई
उनके होंठो पर मुस्कुराहट और आंखों में होती है उदासी 
जिंदगी को जीने के लिए करने पड़ते हैं हर बार समझौते 
उन्हें अपनी एक ख्वाहिश को पूरा करने के लिए
 दूसरी ख्वाहिश को रखना पड़ता है गिरवी

Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #moon_day